शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

प्रतिभा पलायन से होने वाले नुकसान को रोकने के उपाय करने ही होंगे

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अनेक दिवसों में एक है; अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस जो प्रति वर्ष दस दिसंबर को मनाया जाता है। भारत के संदर्भ में इसका महत्व इसलिए है कि यह देश की प्रतिभा का दूसरे देशों को समृद्ध बनाने के लिए पलायन यानी ब्रेन ड्रेन पर गंभीरता से विचार करने का दिन है। कड़वा सच है कि हमें पिछड़ा, गरीब और याचक बनाए रखने के लिए यह अमीर देशों का षड्यंत्र है जिसकी नींव स्वतंत्रता हासिल करने के कुछ समय बाद ही पड़ गई थी।

पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा अमरीका

सोशल मीडिया पर एक संदेश देखा जा रहा है जो कुछ इस तरह से है: जब पढ़ेगा भारत, तब ही बढ़ेगा अमेरिका। यह एक प्रकार से सच या हकीकत को पूरी नग्नता के साथ बयान करना है जिसकी टीस प्रत्येक नागरिक के मन में उठना स्वाभाविक है। यह सोच गलत नहीं है कि अगर भारत से प्रतिभा पलायन न होता या न होने दिया जाता तो आज हम विकसित देश कहलाते ?

एक उदाहरण याद आ रहा है ; बात साठ के दशक की है जब पत्रकारिता और लेखन को अपना व्यवसाय बनाने का निश्चय कर इसे सीखना शुरू किया था। उस दौरान एक अमरीकन से मुलाकात हुई जो मित्रता में बदल गई।  आपस में एक दूसरे के बारे में बहुत सी बातें बातचीत में शामिल होने लगीं। एक दिन उसने कहा कि “ मुझे खर्च करने दिया करो क्योंकि तुम्हारे देश से मुझे इतना वेतन मिलता है कि मैं यहां पूरे ऐशो आराम से रह सकता हूं। “ उस समय उसका वेतन लगभग दस हजार होगा जो आज दस लाख से अधिक तो होगा ही।

एक झटका लगा जब एक दिन उसने कहा कि “ पता नहीं क्यूं इंडियन गवर्नमेंट ने मुझे नियुक्त किया जबकि मैं अपने अधीन जिनके साथ काम करता हूं, वे योग्यता में मुझसे तनिक भी कम नहीं, बल्कि सच तो यह है कि मुझसे अधिक योग्य हैं। “ कुछ समय बाद उसका सरकार के साथ एग्रीमेंट समाप्त हो गया। हालांकि भारत सरकार उसे बढ़ाना चाहती थी लेकिन वह इंकार कर वापिस अपने देश चला गया।

यह उदाहरण इस बात का सबूत है कि देश की सरकार ने अपने नागरिकों की योग्यता पर न केवल भरोसा ही नहीं किया बल्कि उन्हें यहां से किसी भी तरह विदेश में जाकर बसने के लिए विवश कर दिया। अब यह तो सब ही जानते हैं कि देश की योग्य पीढ़ी के सामने अपने सपनों को पंख लगाने के लिए विदेश की धरती हमेशा से लुभाती रही है। इसका परिणाम यह हुआ कि अमरीका जैसे देशों को बिना कुछ करे असीम योग्यता वाले भारतीय मिलने लगे।

यह कहते हुए कुछ लोगों को गर्व हो सकता है लेकिन वास्तविकता यह कि इससे अधिक शर्म की बात नहीं हो सकती कि आज अमरीका जैसे देशों में भारत के लोग सबसे ऊंचे ओहदों पर हैं। अगर इन्हें उस समय रोक कर रखा जा सकता तो इसकी कल्पना करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है कि भारत विश्व में किस स्थान पर होता !

एक और उदाहरण है। रूस, चीन और जापान तथा अमरीका, इंग्लैंड, जर्मनी तक  ने अपने नागरिकों की प्रतिभा का पलायन रोकने के लिए इस तरह का वातावरण बनाया, ऐसी बंदिशें लगाईं तथा कानून बनाए और अपने देश में ही रहकर अपनी प्रतिभा दिखाने के इतने अवसर प्रदान किए कि कोई अपना देश छोड़कर नौकरी या रोज़गार के लिए कहीं और जाने की सोच को अपने अंदर आने ही नहीं देता था। क्या यही एकमात्र कारण नहीं है कि इन देशों का लोहा पूरी दुनिया मानती है। अभी भी इन देशों के नागरिक विदेशों में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए जाते हैं, बाहर हमेशा के लिए रहने के लिए नहीं। हमारे यहां इसका नितांत उल्टा है कि भारतीय को तनिक भी अवसर मिले वह विदेश जा कर वहां बसने के लिए तैयार रहता है।

ऐतिहासिक तथ्य

विश्व प्रवास दिवस पर यह बात भी ध्यान में आती है कि भारत से तो हमेशा से ही प्रतिभा का पलायन होता रहा है। महात्मा गांधी को भी अपनी वकालत की योग्यता दिखाने का अवसर विदेश में ही मिला और वे वहां बस भी गए। यदि वे, किसी भी परिस्थिति के कारण हो, भारत  न लौटते तो क्या कभी राष्ट्रपिता बन सकते थे ?

इस दिन यह स्मरण होना स्वाभाविक है कि अपने देश में अवसर होते हुए भी विदेश में रहने और वहां खाने कमाने की अधिक संभावनाएं दिखाई देने का सबसे बड़ा कारण हमारे देश की सरकारों का विदेशियों को यहां आकर भारतीयों को मानसिक गुलाम बनाए रखने की सुविधाएं प्रदान करना है।

यह कहने और मान लेने में कोई हेठी नहीं है कि आज़ादी के बाद ऐसे हालात बनाए ही नहीं गए कि देश की प्रतिभा और उसके नागरिकों की योग्यता की सही परख हो पाती। यदि ऐसा होता तो चाहे कितने भी प्रलोभन होते, कोई भी भारतवासी देश से बाहर जाकर अपनी योग्यता दिखाने के बारे में सोचता तक नहीं ! 

चलिए मान लेते हैं कि जो हुआ उसे लौटाया नहीं जा सकता लेकिन आज भी सरकार यह समझने को तैयार नहीं है कि देश की प्रतिभा को बाहर न जाने दिया जाए, रोक कर रखने के लिए वे सब सुविधाएं उसे दी जाएं कि उसके मन में कहीं और जाकर अपनी योग्यता दिखाने की बात मन में ही न आने पाए।

यह सोचना कि जो भारतीय विदेशों में बस गए हैं, वे सब कुछ छोड़कर यहां वापिस आयेंगे, कोरी कल्पना और अपने को गलतफहमी में रखना है, इसलिए ऐसे उपाय करने होंगे  कि जो यहां रहकर अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं उन्हें कैसे रोक कर रखा जाए। यह कहना भी छलावा है कि राष्ट्र भक्ति और देश सेवा की भावना के कारण वे रुक सकते हैं ! मनुष्य अपनी प्रकृति से स्वार्थी होने के कारण जहां उसे अवसर मिलेगा, वह उसे पहले पाने के लिए कोशिश करेगा, बाकी सब बेकार है।

मर्ज़ी और मज़बूरी

कोई भी व्यक्ति अपनी मर्ज़ी से विदेश तब जाता है जब उसके सामने ऐसे अवसरों की कोई कमी न हो जिनके बल पर वह अपनी प्रतिभा के अनुसार वेतन और अन्य सुविधाएं हासिल कर सके। इसका मतलब यह है कि वह तुलना करता है कि देश में उसे यह सब कुछ मिल सकता है या नहीं, अगर नहीं तो वह किसी भी तरीके से वहां जायेगा जहां उसे यह सब आसानी से मिल जायेगा। इस श्रेणी में अधिकतर वे युवा आते हैं जो इतने काबिल हैं कि कोई भी संस्थान उन्हें अपने साथ जोड़ने और साथ ही जोड़े रखने के लिए उनकी सोच से भी अधिक वेतन और भत्ते देने की पेशकश करता है।  जब उसके सामने किसी एक को चुनने का अवसर आता है तो वह बेहिचक मल्टी नेशनल कंपनियों को चुनकर अपनी मातृभूमि को अलविदा कहने में कतई संकोच नहीं करता।

दूसरी स्थिति में कोई व्यक्ति विदेश तब जाता है जब उसके सामने कोई मजबूरी होती है जिसके कारण बाहर जाने में ही वह अपना भला समझता है। इन कारणों में देश में प्रशासनिक स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार, कोटा सिस्टम, योग्यता के स्थान पर आरक्षण को मान्यता और राजनीतिक स्तर पर भाई भतीजावाद प्रमुख हैं।

जो भी भारतीय विदेशों में रहने का सपना देखते हैं, उनमें दो प्रकार के लोग होते हैं ; एक तो वे जो पढ़ लिख कर सब कुछ समझते हुए अपनी दिशा निर्धारित करते हैं और दूसरे वे जो विदेश में जाकर ज्यादा कमाई करने और देश में अपने परिवार को सुखी जीवन देने के लिए कोई भी काम मिलते ही चले जाते हैं। इनमें मज़दूर, कारीगर और कम पढ़े लिखे लोग होते हैं।

इन दोनों ही श्रेणियों के लोगों को देश में ही रोके रखा जा सकता है बशर्ते कि सरकार की नीतियां इस प्रकार की हों जिनमें किसी के साथ भेदभाव या ज्यादती होने की संभावना न हो। यह नीतियां तब और भी अधिक तत्परता से बनाए जाने की ज़रूरत है जब सच यह हो कि एक बार विदेश में जाने, मज़दूरी, नौकरी, व्यवसाय और सुविधा संपन्न जीवन जीने की राह इतनी आसान है  तो वह किसी के रोके नहीं रुकता ।

जब समृद्ध और विकसित देशों के प्रतिभाशाली युवा अपने देश की नीतियों के कारण भारत में नहीं बसते तो फिर भारतीय युवाओं को क्यों नहीं देश में रहकर अपनी योग्यता के अनुसार अवसर देने की व्यवस्था की जा सकती, ज़रा सोचिए ? 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें