शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

महामारी केवल आपदा नहीं, एक अद्भुत अवसर भी है


कहते हैं कि मनुष्य अपने मन की सोच के अनुसार अपना काम करने की दिशा तय कर लेता है, मतलब यह कि परिस्थितियों के अनुसार अपने को ढाल लेता है। जो ऐसा नहीं  कर पाते वे समय को भला बुरा कहने और अपने भाग्य को कोसने लगते हैं।


विलियम शेक्सपियर की कालजई रचनाएं उस समय फैली महामारी के दौरान अकेलेपन को अवसर में बदलने का परिणाम थीं, इसी it वैज्ञानिक न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण, ऑप्टिक्स और कैलकुलस की खोज भी उस समय की महामारी में अकेलेपन को हराते हुए की थी।


आज जो यह दुनिया भर में कोरोना के कारण हालात हैं, उसमें जिन्होंने वक्त की नजाकत समझते हुए अपने को बदल लिया वे आगे चलकर बहुत नाम, पहचान, पैसा कमाने वाले हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है।


साहित्य और कला


यह एक सच्चाई है कि जब तक कहानी, उपन्यास, नाटक और फिल्मों जैसी रचनात्मक 

कृतियों की प्रशंसा, आलोचना नहीं होती, तब तक रचनाकार को संतोष नहीं मिलता और जब उसे अपनी रचना की अच्छाई या बुराई सुनने को मिलती है तो उसके लिए उससे बड़ा कोई पुरस्कार नहीं होता।


अब क्योंकि ऑडिटोरिम, सिनेमा हाल और ऐसी जगहों पर आना जाना संभव नहीं जहां श्रोता और दर्शक जमा हो सकें, इसलिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अनेक ऐसे मंच सामने आए जहां अपनी बात कही जा सके और दूसरों की सुनी भी जा सके।


ऐसा ही एक मंच ‘चाय वाय और रंगमंच‘ के नाम से मुंबई की एक संस्था कोकोनट थिएटर ने फेसबुक के जरिए उपलब्ध कराया जो अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर अगस्त के पहले सप्ताह तक प्रतिदिन शाम को एक निश्चित समय पर थियेटर और वहां से निकलकर आए रंगमंच और  सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकारों के न केवल अनुभव सांझा करता रहा है, बल्कि अभिनय की बारीकियों, कलाकारों के चयन की प्रक्रिया, सेट बनाने, मेकअप की जरूरत, प्रकाश और ध्वनि से उपयुक्त प्रभाव पैदा करना, वेशभूषा और जो कुछ भी एक प्रस्तुति के लिए आवश्यक होता है, उसके विवरण और व्याख्या से इस अनूठे कार्यक्रम को प्रस्तुत करता रहा है।


इसमें एक घंटे का समय एक व्यक्ति को अपनी बात रखने और दर्शकों के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निर्धारित था। इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों की संख्या बता पाना तो संभव नहीं क्योंकि फेसबुक तो विश्वव्यापी है लेकिन जिसने भी इसे देखा होगा, उसे अवश्य ही बहुत सी ऐसी जानकारियां मिली होंगी जिनका इंतजार उसे रहता होगा।


इसमें जिन लोगों ने अपनी बात कही उनमें शबाना आजमी, शत्रुघ्न सिन्हा, सुभाष घई, इला अरुण, श्रेयस तलपड़े, राजपाल यादव, रीता गांगुली, राकेश बेदी सहित एक सौ दस ऐसी हस्तियां शामिल थीं जिन्होंने रंगमंच को उसका वैभवशाली वर्तमान प्रदान किया।


यह कार्यक्रम अपने आप में एक तरह का ट्रेनिंग सेंटर बन गया जहां बहुत कुछ सीखने को मिलता है।


इसी तरह  सेमिनार की जगह लेे चुके वेबीनार के माध्यम से बहुत से विषयों पर विशेषज्ञों के विचार जानने और समझने तथा अपनी शंकाओं के समाधान का भी एक आधुनिक तकनीक पर  आधारित  मंच सुलभ हो गया है जिसे ऑपरेट करना बहुत आसान है।


पहले जहां इस प्रकार की गोष्ठी, कार्यक्रम में जाने से पहले निमंत्रण, समय, स्थान और सुविधाओं की जरूरत होती थी, वह अब केवल अपने फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर के बटन दबाने से ही पूरी होने लगी है।


विज्ञान और प्रौद्योगिकी


इस महामारी से निपटने के लिए जहां दुनियाभर में शोध हो रहे हैं वहां जीवन को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिदिन वैज्ञानिक अनुसधानों के आधार पर विकसित नए उपकरण भी सामने आ रहे हैं। मिसाल के तौर पर पहले जिस वेंटीलेटर को अस्पताल में अंतिम उपचार के रूप में देखा जाता था, अब वह बहुत सामान्य सा उपकरण लगने लगा है। इसे बनाने के लिए कंपनियों में होड़ लग रही है। इसी तरह पहले सैनिटाइजर का इस्तेमाल बहुत विशेष परिस्थितियों में किया जाता था लेकिन अब यह रोजाना के काम आने वाली जरूरी वस्तु बन गया है।


हमारी वैज्ञानिक प्रयोशालाएं इस बीमारी का इलाज ढूंढने के अतिरिक्त ऐसे रसायन, यन्त्र और फार्मूले विकसित करने में लगी हैं जिनसे खेतीबाड़ी, बागवानी करना लाभदायक हो और जल, वन और पर्यावरण का संरक्षण भी हो। कुदरत ने नदी, नालों से लेकर समुद्र तक और खुले मैदान से लेकर पर्वत शिखरों तक को स्वच्छ और मनोहारी बना दिया है। इन प्राकृतिक संसाधनों को ऐसा ही बनाए रखने के लिए विज्ञान तो अपनी भूमिका निभा ही रहा है पर हम सब के लिए भी यह एक सबक है कि प्रकृति से छेड़छाड़ करने का परिणाम कितना घातक हो सकता है और साथ ही एक अवसर भी कि हम अपना योगदान कैसे कर सकते हैं।


उद्योग और व्यापार


इस महामारी ने औद्योगिक नीतियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के तौर तरीकों को भी उलट पलट दिया है। जिन उपायों को अपनाने से परहेज करते थे, अब वे ही सुगम और व्यावहारिक हो गए हैं। जैसे कि ऐसी मशीनों के इस्तेमाल का विरोध होता रहा था जिनसे कामगारों की जरूरत कम होती हो लेकिन अब रोबोट से भी काम लेना जरूरी होता जा रहा है ताकि कम से कम लोग ही पूरा काम कर सकें।


इससे बेरोजगारी बढ़ने और नौकरियों के अवसर कम हो जाने का खतरा तो बढ़ा है लेकिन साथ ही सोच बदलने और नए विकल्प तलाशने का मौका भी मिला है।


अंत में


इस महामारी ने कविता, चित्रकला के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर दिया है। ऐसी ही कुछ रचनाओं का आनंद लें।


इस कोरोना ने......

कितने घर फूंके, कितने घर तोड़े हंै

इसने हम सबका, कैसे, भरोसा तोड़ा है

अपने ही घर में हमें, कैद कर छोड़ा है

अपनो को अपनो से, दूर कर छोड़ा है

जाने किस भेस में, आ जाये कोरोना

इस बात के डर से, पड़ रहा है जीना

आदमी ही आदमी से, घबरा रहा है

हर तरफ कैसा ये, खौफ छा रहा है

गुमां था जिन पर, कि वो हैं हमारे

कोरोना ने कर दिया, सबको किनारे

पहले बिमारी में, होती थी तिमारदारी

अब तो देखने से ही, बढ़ती है बिमारी

अकेले ही गुजरती है, दिन रात सारी

इस महामारी की, है ये मजबूरी,

करदी है इसने, अपनो से दूरी 

कोरोना से लड़ने की, है जिद्द हमारी

हम सभी पड़ेगें, कोरोना पर भारी


रचनाकार फूलचंद


’’’’’’’’’’



सलाम...जाबांज सेनानी

कोरोना की इस दहशत मंे,

जब हम है बंद दरवाजो में,

वो खुले आसमां के नीचे,

बिना किसी दीवारों के।


सड़कों के बैरियर पर ड्यूटी,

भरी दोपहरी धूप के नीचे, 

आंधी या तूफां आए,

बारिश की बूंदों से भीगें।

डटे रहें अपने मकसद पर

ये जाबांज सेनानी


घर घर जाकर जांच ये करते, 

पीड़ित को सेंटर पहुंचाते

गली कूचों में गश्त लगाते,

खुद से पहले हमें बचाते

हम तुम्हें सलाम बजाते


ओ जांबाज सेनानी

सलाम, जाबांज सेनानी


रचनाकार: रीना वधवा  

म्उंपसरूचववतंदबींदकेंतपद/हउंपसण्बवउ


(भारत)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें